शराब भट्टी के बाहर पत्थर मार कर सौतले भाई की हत्त्या करने वाले दोनो भाइयों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर के चकरभाठा क्षेत्र में दो दिन पहले हुई हत्त्या के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई।।वही हत्त्या का कारण पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर सौतेले भाइयों के द्वारा किया जाना बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार चकरभाठा क्षेत्र के देशी शराब भट्टी के पास दो दिन पूर्व देर रात एक व्यक्ति के सर में पत्थर से वार कर हत्त्या करने की खबर मिली।जिसके बाद मौके पर चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुँच कर मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। मृतक रामायण यादव पिता गंगा राम यादव उम्र 55 वर्ष की पहचान के बाद पुलिस जांच प्रारंभ की जहाँ पर पूछताछ में जमीन के संबंध में विवाद होने का कारण सौतेले भाईयों से होने की जानकारी मिली जहाँ पुलिस ने सौतेले दोनो भाईयों को थाना लाकर पूछताछ की जहाँ उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया।।आरोपी सुखनंदन यादव पिता कामता यादव43 वर्ष निवासी उड़ियापारा तिफरा,सुखनाथ यादव पिता कामता यादव खेकसहि सारधा निवासी को हिरासत में लेकर इनकी निशानदेहि पर हत्त्या में प्रयुक्त सीमेंट का पत्थर और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।।