बिलासपुर के एयरपोर्ट का नाम वीर गुंडाधुर के नाम पर हो.. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना सर्व आदिवासी समाज की मांग..
लंबे इंतजार और कड़े संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर को आखिरकार एयरपोर्ट की सुविधा मिलने वाली है वही एयरपोर्ट मिलने के साथ-साथ एयरपोर्ट के नाम पर विभिन्न संगठनों और लोगों के द्वारा नाम सुझाए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है कइयों का मानना है कि बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा एयरपोर्ट होना चाहिए तो कई कईयों ने मां महामाया देवी के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखने की हिदायत दी है.. इसी तारतम्य में आज छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम वीर शहीद गुंडाधुर के नाम पर रखने की अपील की.. ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम छत्तीसगढ़ के पुरखा के नाम पर किया जाना चाहिए.. जिससे उन्हें अपने पूर्वजों के नाम को सम्मान मिल सके और छत्तीसगढ़ के वीर शहीदों का नाम पूरी दुनिया में ख्याति पा सके.. बहरहाल यह प्रशासन पर निर्भर है कि.. बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम किस नाम से पूरी दुनिया में जाना जाएगा.. लेकिन जिस तरह कड़े संघर्ष के बाद बिलासपुर वासियों को यह सौगात मिली है वह अपने आप में एक कीर्ति स्थापित करती है..