
श्रमकार्ड शिविर में बड़ी संख्या में पहुँचे लोग,शिविर का मिला लाभ
बिलासपुर-श्रम कार्ङ शिविर का आज शनिवार को बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 गायत्री मंदिर मे लगाया गया था।उक्त शिविर में वार्ड पार्षद स्वयं वहाँ पहुँच कर इस शिविर का लाभ श्रमिक और मजदूर वर्गों को मिल सके पूरा प्रयास था। वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह ने बताया की सैकङो के तादात मे गरीब व मजदूर वर्ग के महिला व पुरुष शिविर मे पहुंच कर अपना कार्ङ बनवाये है ।भविष्य मे इन कार्ङधारीयो को शासन के सभी योजनाओ का लाभ मिलेगा। शिविर मे श्रम कार्ङ के साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण का भी आवेदन दिया जा रहा है ।
जनता के श्रमकार्ङ बनवाने के प्रति रुचि को देखते हुए छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने शिविर को 13 फरवरी रविवार तक बढवा दिया है। श्रम कार्ङ शिविर मे प्रमुख रुप से छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह जिला शहर कांग्रेस कमेटी संयुक्त सचिव प्रशांत पाण्ङेय सचिव संगीत मोईत्रा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उतम चटर्जी शिवा मुदिलयार चन्द्रहास शर्मा चन्द्रनाथ चटर्जी राघवेन्द्र सिंह परेश श्रीवास्तव सजय दवे सतोष चौहान सदीप मिश्रा अजय तिवारी सुनिल सिंह पियुष अग्रवाल विजय तिवारी बंटी अग्रवाल ओमप्रकाश शर्मा अजय सोनी दिलीप साहु राजेश जोसफ निटु परिहार सन्नी चौहान जावेद खान मृतुन्जय तिवारी गुङ्ङु चदेल दिनेश मुदिलयार मुकेश दुबे
रितिक सिंह विपिन मिश्रा नरेंद्र सिंह योगेश पिल्ले सजय यादव गोलु नायङु राहुल जैन चिन्टु राव जनक बंधे नेब्रोन मसीह यश सिंह प्रमोद श्रीवास भैरव सिह राजा यादव पिन्टु आङील अजय गोस्वामी उदय गंगवानी राज चौहान मुकेश कछवहा गन्नु सोना पप्पु विष्ट आदि उपस्थित थे।