नकली नोट और शराब का लालच देकर लूट करने वाले दो आरोपी बेलगहना पुलिस के हत्थे चढ़े.. आरोपियों के पास से 60 लीटर महुआ शराब बरामद..
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में नकली नोट और शराब का लालच देकर लोगों से लूट की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी.. पिछले दिनों प्रार्थी द्वारा बेलगहना चौकी पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराया कि.. उसे लगातार सियाराम वर्मा नामक व्यक्ति का फोन आ रहा है.. फोन कर उसे नकली नोट देने का लालच दिया जा रहा है मामले की सूचना पर बेलगहना पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को प्रार्थी द्वारा लेनदेन के लिए फोन कराया गया तथा.. बताया गया कि.. वह रतनपुर से वापस आते समय उनसे मिलेगा केंदा घाटी के पास मौके पर आरोपियों को पुलिस की टीम ने पकड़ा.. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि.. उनके द्वारा आसपास के लोगों को फोन कर नकली नोट और शराब का लालच देकर उनसे लूटपाट की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता रहा है.. मौके पर पकड़े गए आरोपी सियाराम वर्मा और कैलाश राजपाल की खोजबीन करने पर पुलिस टीम को उनकी गाड़ी टाटा विस्टा से चार डब्बे में हाथ भट्टी द्वारा बनाई गई 15 लीटर महुआ शराब मिली वही नकली नोट के संबंध में उन्हें किसी भी प्रकार का समान हाथ नहीं लगा आरोपियों पर आबकारी के एक्ट के नियमों के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है..