पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा दुर्गा पंडाल का किया निरीक्षण

बिलासपुर–आगामी सप्ताह में नवरात्र प्रारंभ होने वाला है।जिसको लेकर इस बार शहर में यातायात और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पहले से अपनी तैयारी को पूरी करने के शहर के दुर्गा पंडालों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी किया है।आपको बता दे की मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के बाद पुलिस प्रशासन और निगम का अमला संयुक्तरूप से शहर का भ्रमण कर सड़को में सुचारू रूप से यातायात बना रहे इसके लिए कमर कसते हुए निरीक्षण किया गया और दिशा निर्देश देकर नियमो से आयोजक समितियों को अवगत कराया।

सुचारु रूप से आवागमन रखने हेतु दिए गए निर्देश।निर्देशों के उल्लंघन पर कार्यवाही किए जाने हेतु दी गयी चेतावनी–आगामी त्योहारों को मद्देनज़र रख आज शुक्रवार को पारुल माथुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के आदेशानुसार ज़िला पुलिस, ज़िला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित पंडलो का निरीक्षण किया गया।इस दौरान थाना सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, तारबाहर, तोरवा, सिरगिट्टी सरकंडा, कोनी, चकरभाठा व सकरी थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर स्थापित दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया गया। आयोजक समिति के अध्यक्षों को मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के सख़्त पालन हेतु हिदायतें दी गयी साथ ही
यातायात सुचारू रूप से चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

संयुक्त टीम द्वारा सभी समितियों से यह भी आग्रह किया गया कि पंडाल स्थल का चयन यातायात को ध्यान में रखते हुए किया जाए।समितियों को नियमानुसार कार्य करने की भी समझाईश दी गयी एवं निर्देशों का उल्लंघन होना पाए जाने पर क़ानूनी कार्यवाही किए जाने की हिदायतें दी गयी।

आयोजक समितियों को ज़िला प्राशासन से कार्यक्रम की अनुमति लेने अवगत कराया गया साथ ही सम्बंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों द्वारा पृथक से आयोजक समितियों की मीटिंग लेने भी निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button