रेल्वे स्टेशन गेट के पास से चाकू के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही आरोपी युवक के पास से पुलिस ने चाकू बरामद कर जप्त किया।तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार उ.पु.म. एवं वरि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा थाना तोरवा को क्षेत्र में सतत निगरानी रखते हुये चाकू बाजी की घटना रोकने का निर्देश दिया गया था।
आदेश के परिपालन में तोरवा पुलिस द्वारा मुखबीर सक्रिय किया गया था।मुखबीर से सूचना मिली कि बिलासपुर रेल्वे स्टेशन गेट नं.- 4 के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर किसी अपराध को घटित करने की नियत से घूम रहा की सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर मौके पर दबिस देकर उक्त आरोपी निरज कौशिक उर्फ कालिया पिता संतोष उम्र- 28 वर्ष निवासीउढहा, थाना- चकरभाठा, हाल गु.- रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के पास, थाना-तोंरवा, जिला- बिलासपुर (छ0ग0 )को पकड़कर तलासी ली गई। और आरोपी के पास से बटनदार स्टील का चाकू रखे मिला जिसे जप्त कर आर्मस एक्ट की कारवाई किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी – फैजुल होदा शाह, उनि.- अमृतलाल साहू, आरक्षक- 610 धीरेन्द्र सिंह, 657 उदय पाटले, आर. 1161 रामचन्द्र ध्रुव का विशेष सराहनीय योगदान रहा।