दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निरीक्षक वीरेंद्र कुमार रेल्वे सुरक्षा बल की बहादुरी के लिए रेल मंत्री पदक से सम्मानित..
वीरेंद्र कुमार, निरीक्षक रेल्वे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, वर्तमान तैनाती पूर्वोत्तर रेल्वे को वर्ष 2019 हेतु बहादुरी के लिए रेल मंत्री पदक से सम्मानित किया गया.. वीरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक प्रभारी के पद पर उसलापुर आउटपोस्ट बिलासपुर मण्डल मे तैनाती के दौरान दिनांक 21 अगस्त, 2019 को गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल पैसेंजर मे अन्य बल सदस्यो के साथ सादे पोशाक मे गुप्त निगरानी मे तैनात थे.. अपराधियों द्वारा उक्त गाड़ी को कलमीटार–करगी रोड स्टेशन के मध्य चैन पुलिंग करके रोक कर यात्रियो से लूटपाट करने लगे.. उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लूटपाट करने वाले एक आरोपी को पकड़ लिया गया यह देख कर अन्य आरोपियों द्वारा उक्त उपनिरीक्षक पर पत्थरबाजी की गई.. जिसके कारण इनके कलाई मे चोट आई.. चोट के बावजूद भी वीरेंद्र कुमार द्वारा आरोपी को छोड़ा नहीं गया.. यह देख कर अन्य आरोपी अंधेरे का फाइदा लेकर फरार हो गए.. पकड़े गए आरोपी को स्थानीय पुलिस थाना कोटा को सुपुर्द करने पर अपराध क्र. 359 /2019 दिनांक 22.08.2019 धारा 353, 186, 323, 336 & 34 आईपीसी दर्ज किया गया.. वीरेंद्र कुमार उपनिरीक्षक के पद पर स्पेशल प्रोटेकसन ग्रुप, सेटलमेंट पोस्ट बिलासपुर एवं निरीक्षक के पद पर कोरबा पोस्ट मे अपनी सेवा दे चुके है, वर्तमान मे वे पूर्वोत्तर रेल्वे मे तैनात है..