रायपुर big न्यूज-छत्तीसगढ़ में 2 दिन के विशेष विधानसभा सत्र में बनने वाले किसान बिल को भाजपा नेता ने बताया फर्जी
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा की विशेष सत्र बुलाकर फर्जी कानून बना के किसानों को भ्रमित करना चाह रही भूपेश सरकार।
इनकी करनी और कथनी हमेशा सन्देह के घेरे में रहती हैं,यदि 27-28 को विशेष सत्र बुलाकर फर्जी कानून बनाना ही चाहती है कांग्रेस तो फिर 31 से 10 नवंबर तक केंद्र के किसान बिल पर प्रदर्शन करने की क्या जरूरत है। कांग्रेस द्वारा बनाया जाने वाला बिल फर्जी है और ये बिल अस्तित्व हीन रहेगा 11 दिनों तक का प्रदर्शन इसका प्रमाण है।जब एक देश एक मंडी का कानून केंद्र ने बना दिया है तो राज्य सरकार फर्जी कानून बनाकर मात्र राहुल गांधी को खुश करने का दिखावा कर रही है।