निजात अभियान–शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्रो में अवैध शराब और गांजा बेचने वालो नौ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.…..तोरवा में दो… सिविल लाइन में दो कोतवाली सरकंडा  हिर्री  रतनपुर सीपत थानों में एक एक मामले में  हुई कार्रवाई

बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ बिलासपुर जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जहा

पर इन आरोपियों के पास देशी महुवा कच्ची शराब के साथ साथ गांजा बरामद कर जप्त किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश में शनिवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

तोरवा थाने शराब में दो कार्रवाई

इस कार्रवाई में बिलासपुर शहर क्षेत्र के तोरवा थाना में नशे के खिलाफ दो कार्रवाई की गई।जिसमे पहली कार्रवाई में आरोपी नरेंद्र कुमार कोल पिता विशंभर को उम्र 30 साल पता देवरी खुर्द बरखदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पास कुल 11 लीटर महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया।

वही दूसरी कार्रवाई में तोरवा पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार कोरी पिता सोहन लाल कोरी उम्र 40 साल पता बरखदान चेक डेम के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया और इसके पास से कुल 2.880 लीटर देशी शराब और 300 रुपए बरामद कर जप्त किया गया।

सिविल लाइन थाना में अवैध शराब पर दो कार्रवाई

सिविल लाइन पुलिस थाने में नशे के खिलाफ दो कार्रवाई की गई।जहा पर एक ही क्षेत्र से अलग अलग दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, और इनके पास शराब बरामद कर जप्त किया गया।

सिविल लाइन पुलिस ने उसलापुर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए,आरोपी पवन निर्मलकर पिता पूसाऊ निर्मालकर उम्र 30 वर्ष निवासी उसलपुर ओवर ब्रिज थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के पास से 32 नग देशी शराब बरामद हुआ।

वही दूसरी कार्रवाई में मनोज पाली पिता कन्हैया पाली उम्र 24 वर्ष निवासी उसलपुर ब्रिज के पास थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के पास 31 नग देशी शराब बरामद कर जप्त किया गया।

सरकंडा थाना में गांजे की एक कार्रवाई

सरकंडा पुलिस थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेचने वाले को पकड़ने में सफलता मिली।

आरोपी महेन्द्र वर्मा पिता रामकुमार वर्मा 26 वर्ष सकिन मोपका भाटापारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के पास डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया।जिसे पुलिस जप्त कर लिया।वही आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।

सिटी कोतवाली में शराब की एक कार्रवाई

बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी रविशंकर पांडेय पिता रमाशंकर पांडेय उम्र 32 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे बजरंग चौक कुंदुरुबाड़ी सरकंडा के कब्जे से 08 नग अंग्रेजी शराब एवं 23 नग देशी मदिरा मसाला कुल 31 नग बरामद कर जप्त किया गया।

वही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

सीपत थाने में एक कार्रवाई अवैध शराब

सीपत पुलिस ने शराब के मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी की बिजली से शराब बनाने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम मोहरा डेयरी के आगे नाला किनारे जाकर पेड पौधों के बीच में झुंझाट में एक आदमी अवैध रूप से शराब बना रहा है।

इस सूचना पर पता तलाश किया जो एक व्यक्ति बिजली तार से हुकिंग कर इमरसन राड के माध्यम से भारी मात्रा अवैध शराब निर्माण कर रहा था जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जगमोहन मरावी पिता फिरतु राम उम्र 21 साल निवासी सोंठी साजापाली थाना सीपत का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 80 लीटर क्षमता वाली नीला रंग की दो प्लास्टिक ड्रम डिब्बा में कुल 160 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 32000 रूपये को विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया।

रतनपुर थाने में एक कार्रवाई गांजा

रतनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाने क्षेत्र के अंतर्गत गांजा बेचने वाले को पकड़ने में सफलता पाई है।

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।आरोपी लवकुमार साहू पिता धनीराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी बगदेवा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर के पास 01 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती 13000 रूपये, नगदी रकम 210 रूपये बरामद कर जप्त किया गया।

हिर्री पुलिस एक कार्रवाई महुवा शराब


हिर्री पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा जिसके पास से महुवा शराब बरामद कर जप्त किया गया।आरोपी ओमप्रकाश पटेल पिता बलवंत पटेल उम्र 32 साल साकिन कबराकाँपा थाना हिर्री को मुखबिर सूचना के आधार पर बिक्री करने के लिए रखे 06 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ मनियारी नदी किनारे ग्राम मेड़पार बाजार के पास पकड़ा गया

** आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

** थाना क्षेत्र को नशामुक्त करने लगातार की जायेगी कार्यवाही

** आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

** थाना क्षेत्र को नशामुक्त करने लगातार की जायेगी कार्यवाही

Related Articles

Back to top button