टीकाकरण से हुई दो मासूम बच्चों की मौत में कांग्रेस नेताओ के जांच दल ने किया दौरा….

बिलासपुर–टीकाकरण में मासूम बच्चों की मौत के कारणों को जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पाँच वरिष्ठ नेताओं की कमेटी बनाई,कमेटी ने कोटा के पटेता जाकर सभी तथ्यों को जाना और दुखी परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और कोटा में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में बीएमओ और अन्य स्टाफ से मिलकर तथ्य इकट्ठे किए।

कोटा बीएमओ एक ज़िम्मेदार डॉक्टर है और उन्होंने डॉक्टर की बेहद कमी है समिति से किया शिकायत और जो डॉक्टर है वो भी अटैचमेंट बिलासपुर के न्यायालय में हैदोनों मृतक बच्चों के परिजनों ने शासन पर लगाया आरोप और अव्यवस्था और लापरवाही बरती गई।

स्थानीय डॉक्टर,लिखित शिकायत किया परिजनों ने और जाँच की माँग।जिन बच्चों की मौत हुई उसमे एक बच्चा सात किलो का था जो दो महीने का था और दूसरा दो किलो सात सौ ग्राम का था वो दो दिन का था और टीके के पहले दोनों स्वस्थ थे उनकी हालत टीके के बाद ही बिगड़ी और यह दुखद घटना सामने आई।

Related Articles

Back to top button