सिम्स ने पूरे किए 30 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट,टेस्टिंग लैब के टेक्नीशियन ने जताई खुशी
कुछ माह पहले तक प्रदेश में राजधानी को छोड़कर अन्य इलाकों में कोरोना टेस्ट के लिए कई दिनों का इंतजार करना पड़ता था क्योंकि कोरोना के लिए प्रदेश में एकमात्र राजधानी रायपुर में ही टेस्टिंग की सुविधाएं उपलब्ध थी लेकिन इसके बाद में न्यायधानी बिलासपुर के सिम्स में पहले ट्रू नाट लैब में टेस्टिंग शुरू की गई थी।जिसके अंतर्गत रोजाना कुछ सैंपल्स की टेस्टिंग की जा रही थी उसके बाद अगस्त माह से सिम्स में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा शुरू हुई,जो कि अब तक 30000 से अधिक कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग कर चुकी है।
आज सिम्स हॉस्पिटल के कोरोना टेस्टिंग लैब में टेक्नीशियन और डॉक्टरों ने 30000 सैंपल जांच पूरी करने के बाद खुशी मनाते हुए कोरोना से सुरक्षित रहने का संदेश दिया। बता दे कि सिम्स संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है और आसपास के अंचल के लोग बड़ी मात्रा में रोजाना सिम्स में अपनी जांच कराने आते हैं।सिम्स में आरटी पीसीआर लैब शुरू होने के बाद से ही राजधानी रायपुर में टेस्टिंग की तादातों की संख्या घट गई थी और जिस तरह टेक्नीशियन और डॉक्टरों ने मिलकर बड़ी संख्या में टेस्ट किए,इस बीच कई लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव होने का शिकार होना पड़ा था.. लेकिन अपने काम की गंभीरता को समझ कर वे वापस आए और फिर जिस तरह उन्होंने अपना काम किया वह काबिले तारीफ है।