कैसे कैसे दावेदार….और इनकी दावेदारी.. दावा क्षेत्र के विकास का और काम खनिज की चोरी…..

बिलासपुर–नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख को का ऐलान कर दिया है जिसके साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता का दौर भी शुरू हो चुका है बीते दिन प्रेस वार्ता के बाद तय हो गया की नगरी निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। चुनाव का नतीजा 15 फरवरी को आएगा इसके साथ ही दावेदारों के दावेदारी भी तेज हो चुकी है। अलग-अलग क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग दावेदारी कर रहे हैं जिसमें से कुछ लोग लंबे समय से राजनीति से जुड़े हैं तो कुछ लोग व्यावसायिक है। कई वार्ड में तो ऐसे दावेदार है जो प्रशासन के कार्रवाई की मार भी झेल चुके हैं,और इनका काम भी कुछ इस तरह का है कि वार्ड के लोग आखिर भरोसा करें तो इन पर कैसे करें। दरअसल वार्ड क्रमांक 23 मदर टेरेसा वार्ड से इन दिनों अशोक प्रजापति की धर्मपत्नी बिट्टू प्रजापति के दावेदारी चल रही है, बता दे की पेशे से अशोक प्रजापति खनिज उत्खनन और परिवहन का कार्य करते हैं लेकिन खनिज विभाग द्वारा इन पर कई बार अवैध खनन और परिवहन को लेकर कार्रवाई की जा चुकी है, मिट्टी, रेत और मुरूम जैसे कई गौण खनिजों के अवैध खनन और परिवहन कर मोटी कमाई करने वाले अशोक प्रजापति अपनी अवैध खनन परिवहन की कमाई को राजनीति में खर्च करने के लिए तैयार है।इसलिए तो राजनीति से ताल्लुक ना रखने वाले व्यक्ति और मोटा पैसा कमाकर राजनीति में उतरकर जनता की सेवा का दंभ भर रहे हैं। खनिज और परिवहन की जानकारी देते हुए खनिज विभाग के अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि, अशोक प्रजापति के खिलाफ अवैध परिवहन और खनन के लेकर कई बार कार्रवाई हो चुकी है तथा इनकी गाड़ियां जप्त कर इन पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है।पार्टियां शायद ही ऐसे प्रत्याशियों पर दांव लगाए जो जनता की सेवा करने की वजह राजनीतिक लाभ उठाकर अपने काले कारनामों को बढ़ाने में लगा रहे।

Related Articles

Back to top button