भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर द्वारा रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्णब गोस्वामी को रिहा करने की मांग
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहु के नेतृत्व में आज जगदलपुर के शहीद स्मारक पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंह में काली पट्टी लगाकर एवं पैदल मार्च करके जुलूस निकालकर रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्णब गोस्वामी की रिहाई की मांग की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष अमित साहु ने शहीद स्मारक पर माला चढ़ाकर एवं गांधीजी के पुतले पर भी माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। देश के चतुर्थ स्तंभ कहे जाने वाले देश के समस्त पत्रकारों की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष अमित साहु ने कहा कमल शुक्ला जैसे हमारे सम्मानित पत्रकार के ऊपर हमला होना कांग्रेस सरकार की नाकामी दर्शाती है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर मामले में भी विफल है। मैं अर्णब गोस्वामी के रिहाई की मांग एवं महाराष्ट्र सरकार पर राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग करता हूं ।जिला अध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही ने कहा कि आने वाले समय में अगर रिपब्लिक भारत के पत्रकार अर्णव गोस्वामी की रिहाई नहीं होती है तो भाजयुमो उग्र आंदोलन करेगा,प्रदेश मंत्री टेकेश्वर जैन ने कहा लोकतंत्र की ताकत को दबाने की कोशिश कांग्रेस सरकार कर रही है। इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा,स्वतंत्र मीडिया की आवाज को दबाने की कोशिश कांग्रेस कर रही है।कार्यक्रम का संचालन अविनाश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संग्राम सिंह राणा,नरसिंग राव, जयराम दास,विकास पात्रो, परेश टाटी, अभिषेक तिवारी, हिमांशु पांडे, शुभेंद्र भदोरिया, देवेश चांडक, अमर झा, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।