जिले में धर्मांतरण मतांतरण के मकडजाल से निकालने लामबंद हो रहे हिंदू संगठन….सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज…..मोपका चौकी की कार्रवाई….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में धर्मांतरण का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले ही कोनी इलाके में धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू संगठनों ने विरोध किया था।यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि सिविल लाइन थाने के अंतर्गत राजेंद्रनगर फिर मस्तूरी क्षेत्र में और रविवार को मोपका क्षेत्र में चल रहे धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस में शिकायत कर इनके साथ मौके पर पहुंचकर चल रहे आयोजन को बंद कराया।

बता दें कि सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका इलाके में धर्मांतरण की शिकायत पर हिंदू संगठनों और पुलिस की संयुक्त दबिश दी… आरोप है कि दो घरों में गुप्त रूप से प्रार्थना सभा के नाम पर ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था और धर्म परिवर्तन के लिए लोगों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था… मौके से धर्म विशेष की किताबें और धार्मिक साहित्य जब्त किया गया है। पुलिस ने चार लोग, जिसमें मनोज कुमार सैम्युअल, यारूशा किशोर, राजकुमार साहू और जसपाल अहिरवार को हिरासत में लिया है।

धर्मान्तरण कुटीपारा मोपका सरकण्डा मामला कायम

व्यक्तियों के नाम जिसके नाम से अपराधिक मामला दर्ज किया गया है:-

1/ अपराध कमांक-463/2025 धारा-03, छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्र अधि01968

1/ मनोज कुमार सैम्युअल पिता रौदू सैम्युअल उम 43साल, निवासी कुटीपारा मोपका थाना- सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ०ग० मो०-7974188931

2/ अंजू सैम्युअल पति मनोज कुमार सैम्युअल, उम-36 साल, निवासी कुटीपारा मोपका थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ०ग० मो0-7974188931

2/ अपराध कमांक-464/2025 धारा-03, छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्र अधि01968

1/ यारूशा किशोर पति चंद्रदीप किशोर, उम-40 साल, निवासी कुटीपारा मोपका थाना- सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ०ग० मो0-8103066821

3/ अपराध कमांक-465/2025 धारा-03. छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्र अधि01968

1/ राजकुमार साहू, पिता- कोल्हू साहू उम्र 40 साल निवासी आवासपारा मोपका थाना- सरकण्डा जिला बिलासपुर छ०ग० मो0-9617303091

2/ पास्टर व्यास कुमार कुर्रे पिता-दूजराम कुर्रे उम्र 48 साल निवासी अभिषेक विहार फेस-01 मगला, थाना सिविल लाईन बिलासपुर जिला बिलासपुर छ०ग० मो0-7470623152

4/ अपराध क्रमांक-466/2025 धारा-03, छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्र अधि01968

1/ जसपाल अहिरवार पिता भागवत अहिरवार उम्र 40 साल निवासी भाटापारा एच०पी०गैस गोदाम के पास मोपका थाना- सरकण्डा जिला बिलासपुर मो0-9589506917

2/ राहुल पटेल उर्फ रामप्यारे पिता कॉलोनी थाना- तोरबा, जिला बलदाउ पटेल उम्र 30 साल निवासी अन्नपूर्णा बिलासपुर छ०ग० मो0-9179400752 इनके खिलाफ मामला कायम कर मामले की जांच में जुट गए है।इसी तरह, मस्तूरी के लवार गांव में भी हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने एक घर में दबिश दी थी, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं प्रार्थना सभा में शामिल थीं।आरोप था कि उन्हें लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।पुलिस ने रवि कैवर्त और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि 20 दिन पहले ही बिलासपुर के कोनी इलाके में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया था। लगातार सामने आ रहे इन मामलों से जिले में तनाव का माहौल बन रहा है।

Related Articles

Back to top button