मरवाही में कांग्रेस की जीत की घोषणा से पहले ही जश्न
मरवाही उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली एकतरफा जीत के बाद मरवाही से लेकर रायपुर तक जश्न का माहौल है। पिछले महीने भर से कुरुक्षेत्र बने मरवाही में मतगणना के शुरुआत से ही जबरदस्त बढ़त के बाद 15 चरणों तक कि मतगणना होते होते कांग्रेस पार्टी के मंत्री और मरवाही उप चुनाव के प्रभारी जय सिंह अग्रवाल के साथ तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पर नगाड़े की धार पर थिरकते दिखे।
तो तहा रायपुर कांग्रेस मुख्यालय में भी जबरदस्त आतिशबाजी हुई। साथ ही प्रभारी मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को जीत की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस का विजयी रथ पूरी रफ्तार से दौड़ रहा बताया जा रहा है।