प्रहार–मां बेटा गांजा तस्करी में गिरफ्तार…. मोपका पुलिस चौकी की कार्रवाई…..

बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोपका पुलिस ने गांजे के अवैध व्यापार करने वाले मां बेटा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जहां इनके पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर जप्त किया गया है।जानकारी के अनुसार 25-05-2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि जीतन बाई वर्मा निवासी भाटापारा मोपका अपने घर में अधिक मात्रा में अवैध रूप मादक पदार्थ गांजा रखी है बिक्री कर रही हैं सूचना तस्दीक हेतु गवाहों को तलब कर उनकी उपस्थिति में घर की विधिवत तलाशी लेने पर बरामदे में बने सीढ़ी के नीचे एक सफेद रंग के झोले में नीले रंग के पॉलीथिन में छोटे छोटे पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत् कार्यवाही की गई आरोपिया के कब्जे से तौल करने पर1.425 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला गांजा के संबंध में पूछने पर बेटे महेन्द्र उर्फ बांडया वर्मा द्वारा लाकर बेचने देने बताया मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर आरोपिया जीतन बाई वर्मा और उसके बेटे आरोपी महेन्द्र उर्फ बांडया वर्मा को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
विशेष योगदान- उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सउनि ढोलाराम मरकाम, प्र आर रविकांत सैनिक, आर दीपक खांडेकर,आर संतोष पाटले,आर सैय्यद अली, म आर रामकुमारी धुर्वे ।

Related Articles

Back to top button