
बरसात में बढ़ी सड़क दुर्घटनाओं की आशंका….बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने उठाया कदम….. मवेशियों के गले में बांधी जा रही रेडियम पट्टी…..
बिलासपुर– यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अभिनव अभियान शुरू किया है। बरसात के मौसम में सड़कों पर विचरण करते मवेशियों के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस अब मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांध रही है, जिससे रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही मवेशी नजर आ सकें।
ब्लैक स्पॉट की हो रही पहचान, चल रहा विशेष जनजागरूकता अभियान
नेशनल हाईवे और प्रमुख मार्गों में जिन स्थानों पर मवेशियों की उपस्थिति ज्यादा रहती है, उन्हें “ब्लैक स्पॉट” के रूप में चिन्हांकित किया जा रहा है। ऐसे क्षेत्रों में यातायात पुलिस स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर विशेष अभियान चला रही है।
बोड़सरा, अमसेना, बेलमुंडी, संबलपुरी, हाई कोर्ट रोड, तालापारा, मुढ़ीपारा जैसे क्षेत्रों में रेडियम पट्टियों को लगाने का कार्य तीव्रता से किया जा रहा है।
बरसात में सड़कों पर बैठने का मवेशियों का स्वाभाविक व्यवहार बनता है दुर्घटना की वजह
विशेषज्ञों के अनुसार, बरसात के समय सड़कें अपेक्षाकृत सूखी और कीट-मक्खियों से राहत देने वाली होती हैं, जिसके चलते मवेशी सड़कों के बीच बैठना पसंद करते हैं। इससे न केवल मवेशियों की जान को खतरा होता है, बल्कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण मानवीय क्षति की भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
एसएसपी रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर चल रहा अभियान
इस अभियान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अंजाम दिया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में हाईवे और प्रमुख सड़कों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
जन सहयोग से मिल रही सफलता
इस कार्य में यातायात मित्रों, बीट प्रभारी, हाइवे पेट्रोलिंग स्टाफ और स्थानीय नागरिकों का भी अहम सहयोग मिल रहा है। पुलिस प्रशासन ने मवेशी पालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें, जिससे अनावश्यक दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
पुलिस की अपील: मवेशियों को रेडियम पट्टी लगाने में करें सहयोग
पुलिस का कहना है कि यदि आमजन सहयोग करें और अपने-अपने क्षेत्र के मवेशियों को रेडियम पट्टी लगाने में भागीदार बनें, तो रात्रिकालीन दुर्घटनाओं में भारी कमी लाई जा सकती है।