बिलासपुर पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान,53 आरोपियों पर कार्यवाही
बिलासपुर के सभी थानों में पूर्व में जारी स्थाई/ गिरफ्तारी वारंट सहित अन्य मामलों में की जारी है गिरफ्तारी।बिलासपुर के सभी थानों ने चलाया जा रहा है अभियान।बिलासपुर पुलिस कप्तान श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अपने मातहत अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय ध्रुव को निर्देशित किया कि अपने थाना क्षेत्र में फरार प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी, न्यायालय द्वारा जारी किए गए स्थाई वारंट/ गिरफ्तारी वारंट की अधिक से अधिक तामिली हेतु सभी थानों की बैठक आहूत कर अलग अलग टीम बनाकर अधिक से अधिक गिरफ्तारी और तमिल सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। बिलासपुर पुलिस कप्तान से प्राप्त दिशा निर्देश पर दोनों अधिकारियों द्वारा अपने सुपर विजन में आने वाले सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने एवं न्यायालय द्वारा जारी स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट को अधिक से अधिक तामिल करने हेतु प्रथक से टीम बनाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया शहर के सभी थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश पर अलग अलग टीम बनाकर अपने प्रकरण में जमानतीय एवं अजमानतीय अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा स्थाई एवं वारंटी वारंट तामिल किया।
थाना सिटी कोतवाली से 18 स्थाई वारंट 6 आरोपियों की गिरफ्तारी अजमानतीय एवं जमानतीय अपराध पर 2 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाही थाना सिविल लाइन से 15 आरोपियों पर जमानती और अजमानतीय अपराध पर गिरफ्तारी थानां तोरबा से 1 स्थायी वारंट 3 जामनतीय अजमानतीय पर कार्यवाही, थाना बिल्हा 1 स्थायी वारंट 1 जमानतीय अपराध पर कार्यवाही थानां हिर्री 1 जमानतीय की गिरफ्तारी थाना सीपत से एक अजामनतीय अपराध की कार्यवाही
थाना चकरभाटा 1 स्थायी वारंट 8 की जमानतीय/अजमानतीय लोगो पर कार्यवाही थानां रतनपुर से 3 जमानतीय अपराध पर कार्यवाही थाना तखतपुर से 1 स्थायी वारंट, बेलगहना से 1 स्थायी वारंट, थाना मस्तूरी से 05स्थायी वारंट एवम 14 जमानतीय अपराधियों पर कार्यवाही की गई है।कुल 28 स्थायी वारंट 53 जमानतीय/अजमानतीय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।