पुलिस की बड़ी कार्यवाही 06 आरोपी एवं 01 नाबालिक युवक गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस ने महुआ शराब,चाकू लहराने,पम्प चोरी करने वाला गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्यवाही में 06 आरोपी एवं 01 नाबालिक युवक गिरफ्तार किया।थाना हिर्री से मिली जानकारी के अनुसार अपराधो की रोकथाम एवमं आरोपियो को गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्तकरने हेतु थाना प्रभारी हिर्री ने टीमो का गठन कर क्षेत्र मे घूम रहे अपराधियो को पकडने के लिये अलग – अलग रवाना किया था थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ देहात भ्रमण
पर थे मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम धौराभाठा रोड किनारे कुछ लोग सबमर्सिबल पम्प बिक्री हेतु रखे हुएहै । इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर पम्प बिक्री करने वाले 03 आरोपियो (1) गिरनाथ वर्मा उर्फ वर्मा पितानंद कुमार वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सकेरी थाना पथरिया जिला मुंगेली (2) सुभाष बंजारे उर्फ बिटूपिता रामनारायण बंजारे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम छिन्दभोग थाना पथरिया जिला मुंगेली (3) अनिलखाण्डेकर उर्फ छुछु पिता शिवप्रसाद खाण्डेकर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सकेती थाना पथरिया जिला मुंगेलीछ.ग. व एक विधि से संर्घषरत बालक को पकड़ा।
पुलिस ने आरोपियों के पास 02 नग सबमर्सिबल पम्प कीमती 50 हजार रुपये जप्त किया है।पुलिस ने आरोपियों धारा 41(1-4) जा.फौ 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया।वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने बिल्हा मोड के पास चाकू लहरा कर आम लोगो मे दहशत पैदा करने का प्रयास करने वाले आरोपी मनहरण चतुर्वेदी पिता गोपाल चतुर्वेदी उम्र 24को धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा किया जा रहा था ।पुलिस ने आरोपी के पास से बटनदार चाकू जप्त किया है।थाने की तीसरी टीम ने मोहदा मोड़ के पास से आरोपी राजा धुव् पिता वीर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी मोहदा थाना हिर्री के पास से 7 लीटर महुवा की कच्ची शराब बरामद हुई
और वही एक और मुकेश दास महंत पिता मैंनू दास महंत उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भगोढ़ीह बाराद्वार जिला जांजगीर चाम्पा से 06 लीटर महुआ की कच्चीशराब बिकी करते हुये पकडा गया आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1. 185/2020 2. 186/2020 धारा34(2)आबकारी एक्ट के तहत आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है आरोपी पम्मी पूर्व मे मर्डर के मामले में17 साल जेल में रह चुका है वर्तमान मे शराब बिक्री करना व लोगो के साथ मारपीट कर लूटपाट कीघटना में संलिप्त रहता है इस तरह थाना हिरीं पुलिस को अपराधियो पर अंकुश लगाने मे बडी सफलतामिली है। उक्त प्रकरणो मे निरीक्षक एस.पी.चतुर्वेदी ,प्र.आर.88 संजय श्रीवास्तव ,प्र.आर. रमा शंकर शर्मा ,प्र.आर. अजय दान लकडा आर. बलराम विश्वकर्मा आर. शत्रुहन कौशिक आर. विनोद कुमार सुर्यवंशी ,आर यशपाल टण्डन का विशेष योगदान रहा।