थाने के बाहर किसान हुआ उठाईगिरी का शिकार
धमतरी जिले में अब पुलिस थाना भी सुराक्षित नही है,ऐसे में अब आम आदमी अपनी फरयाद लेकर जाये तो जाये कहा जिले के कुरूद थाना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जंहा एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया।थाना परिसर में खडे बाईक के डिक्की से 1 लाख रूप्ये को निकालकर बदमाश फरार हो गए।वही इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है।दरअसल कुरूद क्षेत्र के ग्राम सिंधौरीकला के रहने वाले किसान भुनेश्वर पटेल के घर में शादी का कार्यक्रम है।जिसके लिए पैसे निकालने के लिए कुरूद के सहकारी बैक आये हुए थे और पैसा निकालकर शादी की अनुमति लेने के लिए कुरूद थाना में गया था।वही किसान जब अंदर जाकर अपना नाम पता लिखाकर बाईक के पास आया तो बाईक का डिक्की खुला हुआ था,जिसमें रखे 1 लाख रूप्ये को अज्ञात चोर व्दारा निकाल लिया गया था,ये देख किसान के पैरो तले जमीन खिसक गई क्योकि कुछ दिनो बाद किसान के घर शादी का कार्यक्रम है।डिक्की से पैसे गायब होने की सुचना किसान ने तत्काल पुलिस को दी बहरहाल पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है।सीसीटीवी में संदेही की फुटेज निकल कर उनकी पतासाजी की जा रही है।