तबादला रोकने में उस्ताद तहसीलदार ने लगाई हैट्रिक, न्यायधानी में चल रहे अवैध प्लाटिंग पर सुस्त रवैया पर क्या लगेगी लगाम

छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में इन दिनों अवैध प्लाटिंग का धंधा सबसे मुनाफे का धंधा माना जा रहा है और कब्जा करने वाले दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं इसके साथ ही प्रशासन के आला अधिकारी भी लगातार जमे रहने में भी कामयाब हो रहे हैं लगता है कुछ अधिकारियों को बिलासपुर का पानी या फिर कहां राजस्व विभाग इतना पसंद आ गया है कि किसी भी कीमत पर वहां से हटने नहीं चाहते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं बिलासपुर के तहसीलदार एन.पी गवेल की लगातार सुर्खियों में रहने वाले बिलासपुर के इस तहसीलदार ने अपनी तीसरी पारी न्यायधानी में शुरू करने में कामयाबी हासिल की है।मंत्री के ओएसडी बनने की चाह से लेकर रायपुर कोरबा जैसे महत्वपूर्ण शहरों की चाह रखने वाले तहसीलदार साहब ने बिलासपुर में अंगद के पांव की तरह अपने पैर जमा लिए हैं।कुछ दिनों पहले बिलासपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग के धंधे पर लगाम लगाई जाएगी लेकिन अब तक धरातल पर ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा था।लेकिन जिस तरह एन.पी गवेल अपनी तीसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं,उम्मीद लगाई जा सकती है कि प्रशासन के इस सुस्त रवैया पर थोड़ी तेजी आएगी और न्यायधानी को अवैध भूमि भक्षी लोगों से छुटकारा मिल पाएगा।

Related Articles

Back to top button