अंतर्राज्यीय साइबर शॉट का आरोपी गिरफ्तार,02 कीपैड मोबाईल एवं एण्ड्रायड मोबाईल को जप्त
बिलासपुर पुलिस केस ऑपरेशन टीम सागर 2020 को बड़ी सफलता हाथ लगी है दूसरे राज्यों के साइबर शॉट करने वाला एक और आरोपी टीम के हत्थे चढ़ा हैं ।यह आरोपी देवधर और जामताड़ा में चले बिलासपुर पुलिस के अभियान में पकड़ा है।मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया डाॅ. बीना सिंह पति तिर्थेश्वर सिंह उम्र 48 वर्ष साकिन नर्मदा नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर थाना उपस्थित आकर दिनांक 15.09.2018 को प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि दिनांक घटना 13.09.2018 को अज्ञात मोबाईल धारक के द्वारा प्रार्थिाया बीना सिंह के मोबाईल नं. पर फोन किया कि हेड आॅफिस बडौदा का मैनेजर बोल रहा हूं बैंक आॅफ बडौदा का वेरिफिकेशन चल रहा है मुझे अपना एटीएम नं. बताये। एटीएम नं. बताने के बाद ओटीपी नंबर पुछा जिससे प्रार्थिया द्वारा बता दिया गया शक होने पर तुरंत बैंक आॅफ बडौदा शाखा बिरकोना जाकर पता कि तो प्राथ्रिया के खाता से 87996 रू. दिनांक 13.09.2018 को आहरित कर ABIPBL, MPESA, CITRUSPAY, PAYTM से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रांसफर कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा बिलासपुर जिला में पूर्व में घटित अपराध में आरोपियो की गिरफ्तारी शत प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया। अधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देश पर विभिन्न अपराधो के संदर्भ में एक विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया।संयुक्त टीम के द्वारा रवाना होकर झारखंड के प्रमुख क्षेत्रो को चिन्हांकित कर वहीं के वेशभुषा को अपना कर लगातार रेकी कर आॅपरेशन ’’साईबर 2020’’ को अंजाम दिया। संयुक्त टीम के द्वारा लगातार 72 घंटे रेकी करने के बाद करमाटांड (जामताडा) में आरेापी को झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। मामले के आरोपी शिबु कुमार मंडल पिता विनोद मंडल उम्र 18 वर्ष 04 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी शिबु कुमार मंडल के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया । आरोपी द्वारा विभिन्न सिम नंबर पर खुद को बैंक का बडा अधिकारी बताकर लोगो को झांसा देकर उनके बैंक खातो से उनका ए.टी.एम. कार्ड नंबर ओ.टी.पी. व अन्य गोपनीय जानकारी प्राप्त कर उसके पैसा आहरित कर लेता था। आरेापी के द्वारा ठगी के करने में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल कीपैड एवं एण्ड्रायड मोबाईल को जप्त किया गया है। ठगी की गयी रकम को आरोपी द्वारा शराब खोरी, घुमने फिरने एवं अन्य फिजुल खर्ची में खर्च करना बताया।