मस्तूरी क्षेत्र के सरपंच और उसके परिवार की दबंगई, कोटवारी जमीन में लगे खम्भो को निकल कर फेंका।
रायपुर: बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र में सरपंच और उसके परिवार की दबंगई बार बार देखने को मिल रही है।ऐसा ही नया मामला ग्राम कछार के सरपंच शैलेन्द्र यादव का आया है जहां सरपंच ने दबंगई दिखाते हुए कोटवारी जमीन में लगे खम्भो को निकाल कर फेंक दिया और कुछ हिस्से को कब्जा कर लिया गया है। चुकेश भास्कर कई सालों से ग्राम कछार में कोटवारी करता है जिसे शासन की ओर से तकरीबन 10 एकड़ जमीन खेती करने के लिए दिया गया है जिस पर चुकेश खेती करता है और फसल को पशुओ से बचाने के लिए फिनिसिंग तार से घेरा हुआ है लेकिन यह बात वर्तमान सरपंच को रास नही आया और खम्भे को निकाल कर फेंक दिया इतने में मन नही भरा तब कचड़े को खेत मे ही फेकना शुरू कर दिया। मामला जब शान्त नही हुआ तब कोटवार ने उपतहसील सीपत में लिखित शिकायत किया लेकिन कई सप्ताह बित जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही हो पाया है। कोटवार ने अब मीडिया के माध्यम से दबंग सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।