नाबालिग के साथ गैंग रेप के आरोपी पुलिस हिरासत में
बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ तीन लोगों ने मिलकर गैंग रेप की घटना को अंजाम देंने वाले तीनो आरोपियों को थाना तारबाहर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की।।जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की तीन लोग मेरे साथ कुछ दिन पहले रेलवे क्षेत्र के एक खंडहर में सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिए और उसके कुछ दिन बाद गगग ने फोन करके 6 दिसंबर को फोन करके शिव टाकीज के पास बुलाया और उस दिन का फोटो वीडियो वायरल कर दूंगा कहकर फिर मुझे गाड़ी में बैठा कर वही रेलवे के खंडहर में ले गया जहाँ पर पहले रिशु और एक अपचारी बालक मौजूद थे।।ये तीनो फिर से बारी बारी कर जबर्दस्ती बलात्कार किये और वहाँ से चले गए।।पीड़िता ने थाना में आकर जब घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तीनो आरोपी जिसमें एक अपचारी बालक है सभी को हिरासत में ले लिया।।पकड़े गए दो आरोपियों के नाम इस प्रकार है।।1)गग्गा उर्फ शेख रमजान पिता शेख रहीम उम्र 20 वर्ष।।2)रिंकू उर्फ रिशु रजक पिता बलवंत रजक उम्र 20 वर्ष।।वही तीसरा आरोपी एक अपचारी बालक है।।