नगर विधायक शैलेश पांडेय ने किया उद्द्योगो का आकस्मिक निरीक्षण
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने हिंद एनर्जी समेत चार उद्योगों में टीम के साथ दबिश देकर वहां सुविधाओं और प्रदूषण की स्थिति का जायजा लिया।
विधायक शैलेश पांडे ने विधानसभा में उद्योग से फैल रहे प्रदूषण का मुद्दा उठाया था जिस पर गंभीरता से फैसला लेते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधायक शैलेश पांडे को उद्योगों का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने को कहा है।
कोल बेनिफिसरी से होने वाले प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण एवं लिकर प्लांट से जहरीली शराब, अवैध शराब और प्रदूषण के संबंध में विधायक विधानसभा में बिलासपुर विधायक के सवाल उठाए जाने के बाद इसकी जांच भी शुरू हो गई है। पर्यावरण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन ने पत्र लिखकर सभी पांच बड़े उद्योगों की जांच करने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।बिलासपुर में विधायक शैलेश पांडे की अध्यक्षता में टीम ने कोल बेनिफिसरी और लिकर प्लांट का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद यह रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। विधायक शैलेश पांडे ने दो शराब फैक्ट्रियों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और सैंपल लिए।