गुरु घासी दास जयंती कार्यक्रम को काँग्रेस पार्टी ने किया हाईजैक,सतनामी समाज के अध्य्क्ष ने लगाया आरोप
सतनामी समाज को रिझाने के लिए कांग्रेसियो द्वारा किए गए प्रयास का समाज में बुरा असर पड गया है और सतनामी समाज कांग्रेस के खिलाफ लाम बंद होने लगे है।,जांजगीर चांपा जिला के पामगढ तहसील के कुटराबोड में आयोजित गुरु घासी दास जयंती के आयोजन कर्ता समाज के कांग्रेसी नेताओ से खासा नाराज है। प्रगतिशील सतनामी समाज के अध्यक्ष डमरु मनहर ने समाज के इस आयोजन को कांग्रेस पार्टी द्वारा हाईजेक करने का आरोप लगाया है और सामाजिक कार्यक्रम को राजनितिक मंच बनाने का आरोप लगाया है।सतनामी समाज द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया और पीएचई मंत्री रुद्र गुरु ने हिस्सा लिया था।प्रगति शील सतनामी समाज के अध्यक्ष ने समाज के कांग्रेसी नेताओ पर कार्यक्रम के आयोजको का तिरस्कार करने और मंच में स्थान नही देने का आरोप लगाया है समाज के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ की कांग्रेसियो द्वारा उपेक्षा किए जाने के कारण उन्होने कार्यक्रम का बहिस्कार कर कार्यक्रम स्थल के बाहर बैठ कर विरोध दर्ज भी कराया है। डमरु मनहर ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रम को राजनितिक मंच बनाने वाले समाज के जनप्रतिनिधियो का विरोध करने की घोषणा की है और अब इस तरह समाज से जुडे किसी भी कार्यक्रम को कांग्रेसियो के साथ आयोजित नही करने की ऐलान कर दिया है।