मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 05 जनवरी को जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल मैदान और भीमा तालाब परिसर का कलेक्टर यशवंत कुमार और एसपी श्रीमती पारुल माथुर ने निरीक्षण किया।उन्होंने स्कूल मैदान में बैठक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, बैरिकेटिंग, पेयजल व्यवस्था, प्रवेश द्वार आदि के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार ऐतिहासिक भीमा तालाब के अवलोकन कर परिसर में बनाए गए बापू की कुटिया, ओपन जिम, विष्णु मंदिर, बोटिंग आदि व्यवस्था को सुरक्षा निर्देशों के तहत व्यवस्थित करने को कहा। एसपी ने यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेटिंग आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।