एक लाख का इनामी नक्सली ग्रिफ्तार
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता।।एक लाख का ईनामी नक्सली पकड़ाया।।माओवाद संगठन DAKMS का अध्यक्ष है।। गिरफ्तार नक्सली माओवादी पर 6 स्थाई वारेंट समेत हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक, लूटपाट जैसी बड़ी घटनाओ पर थानों में पंजीबद्ध हैं मामले।।मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ और ज़िला पुलिस बल की सयुंक्त कार्रवाई में मिली सफलता धुर नक्सली इलाका बीजापुर के थाना उसूर का मामला।।