आमलोगों को महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढोत्तरी।

नई दिल्ली: बजट के बाद महंगाई का एक बड़ा झटका लोगों पर पड़ने वाला है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस अब महंगी हो गयी है। रसोई गैस में जहां 25 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हो गयी है, तो वहीं गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में पेट्रोल 86.65 रुपये लीटर हो गया है. इसी तरह एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़ गए हैं. गौरतलब है कि बजट में पेट्रोल और डीजल पर कृष‍ि इन्फ्रा सेस लगा दिया गया है, लेकिन सरकार का कहना है कि इसका आम उपभोक्ता पर असर नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button