COVID-19 वैक्सीन ट्रायल की खबरों से ग्लोबल बाजार में बहार, सेंसेक्स 429 अंक उछल कर बंद और निफ्टी 10,500 के पार
मुंबई. ग्लोबल शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी की वजह से बृहस्पतिवार को प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में 429 अंकों का उछाल दर्ज किया गया। कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल संबंधी खबरों से दुनिया भर के निवेशकों में उत्साह है।
दिन के कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक की उड़ान के बाद 429.25 अंक या 1.21 प्रतिशत तेजी के साथ 35,843.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 121.65 अंक या 1.17 प्रतिशत उछल कर 10,551.70 अंक पर बंद हुआ।
एमएंडएम टाॅप गेनर, इसके शेयर में 6 प्रतिशत तक उछाल
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के पैक में एमएंडएम टाॅप गेनर की सूची में सबसे ऊपर रहा। इसके शेयर करीब 6 प्रतिशत तक उछल गए। इसके बाद इस सूची में टाइटन, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इनफोसिस और टीसीएस कंपनियों के शेयर रहे। दूसरी ओर टाॅप लूजर की लिस्ट में एक्सिस बैंक, एचयूएल, कोटक बैंक और भारतीय एयरटेल शामिल रहे। आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक, जर्मन बाॅयोएनटेक और अमेरिकी दिग्गज फर्मास्युटिकल कंपनी फाइजर ने संयुक्त रूप से घोषणा की है कि कोविड-19 वैक्सीन के शुरुआती नतीजे पाॅजिटिव आए हैं। इससे बाजार में तेजी है।
हर तरफ से पाॅजिटिव आंकड़े आने से निवेशक उत्साहित
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सभी जगह से फैक्टरी आउटपुट पाॅजिटिव आंकड़े आने और अर्थव्यवस्था में सुधार की खबरों के बीच दुनिया भर के निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार में भी शुरुआती कारोबार में सौदे एक प्रतिशत की बढ़त पर किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड वायदा में 0.86 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। कच्चे तेल के भाव उछल कर 42.39 डाॅलर प्रति बैरल तक पहुंच गए। वहीं रुपया 56 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 75.04 रुपये रह गया।