गिरौदपुरी धाम पदयात्रा का स्वागत किए कमल बांधे

बंगोली खरोरा। छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के नेतृत्व में आयोजित गिरौदपुरी धाम पदयात्रा सेजबहार रायपुर से बाबा गुरु घासीदास जी जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम के लिए जा रहे, पदयात्रा में इंटक के रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कमल बांधे के नेतृत्व में इंटर के कार्यकर्ताओं ने सुबह लगभग 10:30 पदयात्रा का स्वागत करते हुए , जय जय सतनाम का आवाज बुलंद करते हुए पद यात्रा का स्वागत कर शामिल हुए बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद लेकर किसानों मजदूरों व्यापारियों उद्योगपतियों कर्मचारियों गरीबों की सुख समृद्धि की कामना की पदयात्रा के नेतृत्व करता सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के प्रदेश अश्वनी बबलू त्रिवेंद्रम अध्यक्ष, अनीता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसीवा, पंकज शर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर, सौरभ मिश्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खरोरा, अश्वनी वर्मा जिला उपाध्यक्ष, सरोजिनी वर्मा महिला कांग्रेस अध्यक्ष खरोरा शशांक चंद्राकर प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेश खरोरा का स्वागत फूलों का हार एवं श्रीफल से किया गया ।

अनीता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसीवा ने शुभकामना संदेश देते हुए कहा की गुरु घासीदास बाबा जी का संदेश संपूर्ण मानव समाज के लिए सदैव अमर रहेगी कोई भी संत किसी धर्म विशेष का नहीं होता संत तो संपूर्ण मानव समाज को सत्य का संदेश देते हुए सही रास्ता दिखाता है, सबका कल्याण के लिए उपदेश देते हैं बाबा जी का संदेश मन खे मन खे एक समान हम सबको समता समानता भाईचारा के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो अनुकरनीय है, बाबा जी के आशीर्वाद से हमारी छत्तीसगढ़ प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है, कमल बांधे ने लोगों से आह्वान किया कि इस पदयात्रा में सर्व समाज के भाई बंधु माता बहने युवा सब अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सर्वोच्च संत बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद प्राप्त करके उनके बताए हुए रास्ते में चलकर जीवन को सार्थक करें। जय जय सतनाम इस अवसर पर इंटक,के पदाधिकारी गण राजकुमार कुर्रे बूधारू भारती, तोरण बांधे, भूपेंद्र भारती, प्रेमलाल कोसरिया, पुष्पा बांधे पंच, कविता सेन, हेमलाल वर्मा बिसवां साहू संतु राम खुटे आदि थे।

Related Articles

Back to top button