घर में तुलसी के साथ लगाएं ये चमत्कारी पौधे, दोगुनी हो जाएगी तरक्की, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न…
वैसे तो घर घरों में तरह-तरह के पौधे लगाए जाते हैं लेकिन हिंदू धर्म में तुलसी का पौधे का विशेष महत्व बताया गया है तुलसी को देवतुल्य माना जाता है इनकी पूजा भेजी जाती है तुलसी भगवान विष्णु के प्रिय होते हैं ऐसे में भगवान विष्णु की पूजा करते समय तुलसी की पूजा करना जरूरी होता है साथ ही विषयों को लगाए जाने वाले भोग में तुलसी के पत्तों को भी शामिल किया जाता है ऐसा माना जाता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है जिससे घरों की नकारात्मकता दूर होती है वास्तु के मुताबिक घर में सुख समृद्धि लाने के लिए सिर्फ तुलसी का पौधा काफी होता है लेकिन अगर आप इसके साथ कुछ और पौधे भी लगाते हैं तो इससे मिलने वाले फायदे दोगुनी बढ़ जाते हैं तो आइए बताते हैं यह पौधे कौन से हैं-
शमी का पौधा-
शमी का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. शमी के पौधे का संबंध शनिदेव से होता है. शनिवार के दिन शमी के पौधे की पूजा करने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. अगर इस पौधे को तुलसी के साथ लगाया जाए तो इससे मिलने वाले फायदे दोगुने हो जाते हैं.
काला धतूरा-
धतूरा भगवान शिव को अर्पित किया जाता है. माना जाता है कि काले धतूरे के पौधे में शिवजी का वास होता है. ऐसे में इस पौधे को घर पर लगाना काफी शुभ माना जाता है. तुलसी के साथ काले धतूरे का पौधा लगाने से भगवान शिव की खास कृपा मिलती है. ऐसे में मंगलवार के दिन आप काले धतूरे का पौधा लगा सकते हैं.
केले का पेड़-
घर में केले का पेड़ लगाना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है और धन संबंधी दिक्कतें दूर होती है. तुलसी के पौधे के पास केले का पौधा लगाने से घर में काफी बरकत होती है. ध्यान रहे कि इन दोनों पौधों को एक साथ नहीं लगाना है बल्कि केले को पौधे को घर के मुख्य द्वार पर दाईं ओर लगाना है और तुलसी के पौधे को घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर रखना है.