छत्तीसगढ़: अस्पताल में 4 बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया जताया दुख
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज स्थित मातृ शिशु अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में चार बच्चों की मौत हो गई। मासूमों की मौत को लेकर एक ओर जहां राजनीति पारा चढ़ा हुआ तो वहीं दूसरी ओर सरकार ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति सवेदना व्यक्त की है। बता दें कि रविवार रात को यहां बिजली गुल हुई थी वहीं अगले दिन सुबह 4 बच्चों की जान चली गई। इस पूरे मामले को लेकर बच्चों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण जान गई है।
चार मासूमी की मौत के मामले में बीजेपी आक्रामक हो गई। भूपेश सरकार के कामों पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की बैठक मुख्यमंत्री लेते हैं, तो उसमें स्वास्थ्य मंत्री उपस्थित नहीं होते। ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था कहा ठीक है।