भरे बाजार में गोपनीय सैनिक की नक्सलियों ने की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
जगदलपुर। जगदलपुर से फिर एक बार नक्सलियों का तांडव समाने आया है। जहा नक्सलियों ने की गोपनीय सैनिक की कुल्हाड़ी मारकर
हत्या कर दी है।
पूरा मामला जगदलपुर दरभा पखनार का है जहां आज नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक बुधाराम मरकाम कि भरे बाजार में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई । बताया जा रहा है मृत बुधराम आत्मा समर्पित नक्सली था । मृत बुधराम के आने से पहले नक्सली बाजार में घात लगाए बैठे थे । जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया।