हाईटेक स्टील पावर एंड लिमिटेड परसदा के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश तहसील कार्यालय में दिया गया ज्ञापन
तिल्दा नेवरा। अंतर्गत आने वाले ग्राम परसदा में स्थित हाईटेक स्टील पावर लिमिटेड के रवैया के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेक स्टील एंड पावर लिमिटेड के द्वारा शासकीय भूमि एवं चारागाह की भूमि को अधिग्रहण करने के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में आवेदन किया है जिसका विरोध आसपास के ग्राम पंचायत परसदा एवं सरोरा के लोगों के द्वारा किया जा रहा है बता दें कि हाइटेक स्टील एंड पावर लिमिटेड के द्वारा अपने अड़ियल रवैया के कारण ग्रामीण आक्रोशित है ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन के द्वारा स्थानीय लोगों को ना ही काम दिया जाता है अगर किसी को काम दिया भी जाता है तो वह केवल और केवल मजदूर लेबल का ही कार्य दिया जाता है जो 10 वर्षों से वहां कार्यरत हैं उनको भी प्रमोशन या तरक्की नहीं दिया जाता ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायत के बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के कंपनी प्रबंधन अपना तीसरा किलन शुरू कर दिया है जो अधिक मात्रा में धुआं उगल जिस कारण आसपास के ग्रामों में इतना ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है कि ग्रामीणों का सांस लेना भी दूभर हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि उनके खेतों में लगभग 1 इंच का काला परत जम गया है एवं तालाबों में डस्ट का पूरा एक परत जमा हुआ है जिससे ग्रामीण एवं मवेशियों का निस्तारी करना भी दोभार हो गया है ग्रामीण जनों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन ना ही ग्राम पंचायतों में कोई विकास का कार्य करवाता है और ना ही कंपनी अधिनियम के तहत ग्राम पंचायतों को जो अंशदान विकास के लिए देना नहीं देता है जनसुनवाई में बड़ी-बड़ी बातें करने वाला कंपनी प्रबंधन जैसे ही जनसुनवाई खत्म होता है उसके बाद अपनी असली चरित्र दिखाना शुरू कर देता है क्षमता विस्तार के नाम पर लंबे चौड़े शासकीय भूमिका को अधिग्रहण करके दुरुपयोग कर रहा है कंपनी प्रबंधन तो खूब कमाई कर रहा है
लेकिन आसपास के ग्रामों में उसके द्वारा फैलाए जा रहा प्रदूषण का खामियाजा ग्रामीण जनों को भुगतना पड़ रहा है ज्ञापन सौंपने के लिए ग्राम पंचायत परसदा के यह लोग मुख्य रूप से थे उपस्थित सरपंच सरोजिनी वर्मा उपसरपंच नंदकुमार मनहरे सचिव राजकुमार साहू पंचगन रघुनंदन यादव महेश्वरी साहू सीता साहू अमेरिका मार्कंडेय चमेली यादव अनुपा साहू पूर्व सरपंच मार्कंडेय योगेंद्र वर्मा नारायण साहू दिलीप यादव राजू साहू संगीता वर्मा ललिता साहू रानी साहू सुशीला यादव निर्मला साहू आशा सोनवानी घनश्याम यादव एवं काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।