भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चार अंतरराज्यीय सड़कों को किया गया शामिल ……… पढ़िए पूरी खबर।
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए सड़क परिवहन सुविधाएं बढ़ाने के लिए केंद्र ने सीएम भूपेश बघेल के 20 हजार करोड़ के प्रस्तावों पर मंजूरी दे दी है। इसमें केंद्र की भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चार अंतरराज्यीय सड़कों को शामिल किया गया है। इनमें रायगढ़-धरमजयगढ़, अम्बिकापुर-भैसामुड़ा-वाड्रफनगर–बनारस, पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई को शामिल किया गया है।इनके अलावा पहले स्वीकृत रायपुर-दुर्ग बायपास, रायपुर-विशाखापट्टनम और बिलासपुर-उरगा मार्ग का निर्माण भी शुरू करने के अनुरोध को भी केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार किया है। रायपुर -दुर्ग बायपास नया रायपुर से खारुन के आउटर से बनेगा।