मकान बिक्री के नाम से धोखाधड़ी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा थाना पुलिस ने एक से फरार चल रहे आरोपी को गिरिफ्तार करने में सफलता पाई। आरोपी लगातार एक वर्ष से अलग अलग जगह बदल कर लुकछिप रहा था।

जिसे लगातार पतासाजी कर वैसलीनगर भिलाई से किया गया गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।थाना सरकंडा से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया की रॉबर्ट “डी” मॉन्टी उम्र 35 वर्ष पिता स्व0 फ्रांसीस “डी” मॉन्टी निवासी चंदन आवास राजकिशोर नगर जिला बिलासपुर छ0ग0 जो कि अपना मकान चंदन आवास फेस 1 में भुखण्ड क्र0 287 निर्मित मकान जो कि प्रार्थी से बिक्री नामा किया था। जिसकी बिक्री कि राशि कुल 800000/- रू0 में थी। अग्रिम राशि 300000/रू० आरोपी के खाते में आर टी जी एस किया एवं निकट भविष्य में रजिस्ट्री करना तय हुआ था। किंतु विक्रेता के द्वारा धोखाधडी कर प्रार्थी को सूचीत किये बिना किसी अन्य व्यक्ति को उस मकान को ज्यादा राशि में बिक्री कर दिया है। रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में उक्त अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार था।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान उप पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा से विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश कर वैसलीनगर भिलाई से आरोपी के वर्तमान निवास पर दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उत्तम साहू एवं उ नि मनोज पटेल, प्रा आ विनोद यादव , आर राहुल सिंग, साइबर सेल से मुकेश सिंह,का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button