विधानसभा निर्वाचन-2023-7 उम्मीदवारों ने आज दाखिल किया नामांकन फॉर्म
बिलासपुर, 25 अक्टूबर 2023/विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन आज 7 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही 17 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से सुखराम खुटे गुरुजी , कोटा विधानसभा क्षेत्र से नंद किशोर राज, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से अनिलेश मिश्रा एवं अरूण तिवारी,बेलतरा विधानसभा से श्री हरीशंकर कुशवाहा एवं बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री धरमलाल कौशिक, धनीराम यादव का नाम शामिल है। धरमलाल कौशिक ने दो नामांकन पत्र दाखिल किया। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से रामशरण यादव, बरनलाल करियारे, अखिलेश पांडे है। इस प्रकार बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 3 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। कोटा विधानसभा क्षेत्र से प्रबल प्रताप सिंह जुदेव, लक्ष्मीनारायण पोर्ते इस प्रकार 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से जागेश्वर सोनी, संतोष कुमार साहू एवं श्री देवप्रसाद इस प्रकार कुल 3 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से रामबनवास जगत ने नामांकन पत्र इश्यू कराया है। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक सोनी ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। इसके अलावा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से रामशरण यादव, लक्ष्मण पाठक, अश्वनी कुमार दुबे, प्रहलाद कुमार यादव, सुशांत शुक्ला , अनंदराम साहू एवं बाबा पवार कुल 7 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया।