1 मार्च से सपनों की उड़ान में उड़ेगा बिलासपुर ,केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने किया ऐलान।

रायपुर : पिछले साल में हाईकोर्ट में 35 बार सुनवाई और हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के नेतृत्व में पिछले 255 दिन से लगातार हो रहे धरना प्रदर्शन के बाद अब आखिरकार बिलासपुर से उड़ान शुरू करने की तारीख की घोषणा कर दी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को बिलासपुर से 1 मार्च से फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है।

बता दे कि जनवरी के पहले सप्ताह में चकरभाटा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आए एयरलाइंस कंपनी फ्लाईबिग के सीएमडी संजय मंडाविया और सीओ श्रीनिवास राव ने कहा था कि एजेंसियों को अनुमति मिलने के बाद उड़ान करने में 770 दिन लग जाएंगे। डीजीसीए ने 27 जनवरी को बिलासपुर के चकरभाटा एयरपोर्ट को मिले 2 सी लाइसेंस को 3सी लाइसेंस में अपडेट कर दिया था, इसके बाद यहां से 72 या 78 सीटर फ्लाइट शुरू होने का रास्ता साफ हो गया था, 3सी लाइसेंस की घोषणा होने के बाद से ही फ्लाइट शुरू होने की तारीख को का इंतजार किया जा रहा था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ने पूर्व में ही बिलासपुर भोपाल बिलासपुर प्रयागराज और बिलासपुर जबलपुर फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी, इसके बाद उन्होंने बिलासपुर से दिल्ली फ्लाइट शुरू करने पर भी सहमति दे दी थी।

Related Articles

Back to top button