अगर आप भी रखते है फोटोग्राफी का शौक, तो प्रकृति को अपने कमरे में कैद करने का सुनहरा मौका जिसमें शामिल हो रहे है विश्वभर से फोटोग्राफर।

बेमेतरा: बेमेतरा जिले में 150 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों को पनाह देने वाला “गिधवा’ और ‘परसदा’ गांव में छत्तीसगढ़ का पहला पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। जहाँ विश्व भर से वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आएंगे। पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।गिधवा में 150 से ज्यादा प्रकार के पक्षियों का अनूठा संसार है। जिनमें जलीय और थलीय दोनों ही प्रकार के पक्षी शामिल हैं। यह टूरिज्म और स्थानीय विकास, रोजगार की दृष्टि से सहायक है। समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से, और वन विभाग एवं इनकी सहयोगी संस्थाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ के पहले बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इनके अलावा यहां स्थानीय पक्षियों की 50 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।छत्तीसगढ़ में पहली बार पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पक्षी प्रेमियों को विविध प्रकार के पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा।दुर्ग डीएफओ ने बताया कि पहला पक्षी महोत्सव 31 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगा।उन्होंने बताया कि महोत्सव में रुचि रखने वाले लोगों को ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा।

Related Articles

Back to top button