राजधानी में बढ़ रही चरस, गंजे की मांग, पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
रायपुर: राजधानी रायपुर में अपराधों की संख्या पहले से अधिक बढ़ती जा रही है है। छोटे से लेकर बड़े गुंडे माफिया अपने कामो को अंजाम दे रहे है। रायपुर मौदहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत, बीते वर्ष एक दिसंबर से नव वर्ष जनवरी 20 तक के आपराधिक आंकड़ों के अनुसार, मौदहा क्षेत्र में अपराध अधिक बढ़ गए है।
मौदहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी से लेकर नशीली पदार्थो की तस्करी भी अधिक हो रही है। जिसमे 46 दिनों के अंदर ही NDPS एक्ट के 4 अपराध पंजीबद्ध हुए, जिसमे 750 नग नशीली टेबलेट, कोरडिन युक्त 5 पेटी कफ सिरप, 10.5 किलो ग्राम गांजा, 350 ग्राम चरस बरामद किये गए है साथ ही आर्म एक्ट (बिना कागजात के अधियार) के तहत भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चोरी, मारपीट, ऑनलाइन ठगी और रोड एक्सीडेंट के अपराध अधिक पंजीबद्ध है। मिले रिपोर्ट के अनुसार कई आरोपी गिरफ्तार किये गए है। परन्तु कई आरोपी ऐसे भी जो अज्ञात या पुलिस के आँखों को चकमा दे कर भाग गए है।