
छत्तीसगढ़: कोवैक्सीन की चौथी खेप को लेने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट।
रायपुर: भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की चौथी खेप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह लगभग 8:50 को पहुंची। मगर इस दौरान सबसे बड़ी लापरवाही भी सामने आई। दरअसल वैक्सीन की चौथी खेप लेने स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।

वैक्सीन के लॉट को विमान से उतार दिया गया था। वैक्सनी ढाई घंटे तक एयरपोर्ट के वाहन में पड़ी रही। लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ही उदासीन रहा। स्वास्थ्य विभाग का कोई भी नुमाइंदा इस वैक्सीन को लेने नहीं पहुंचा। ऐसा भी नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन के आने की जानकारी नहीं थी।