गणतंत्र दिवस पर हटकेश्वर नाथ महादेव का किया विशेष श्रृंगार, देखिये इनकी झलकियां।

रायपुर: आज पूरे देश में 72 वे गणतंत्र दिवस की घूम चल रही है, जिस पर सभी लोग हर्ष उल्लास से इस दिन को मना रहे है। इस पर राजधानी रायपुर के जीवनदायिनी नदी खारुन के तट पर स्थित हटकेश्वर नाथ महादेव का मंदिर है जिसका नित्य श्रृंगार किया जाता है।

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी इनका श्रृंगार किया गया है। इनका श्रृंगार आज खास है इनके श्रृंगार की कुछ झलकियां आप देख सकते है।

इनके श्रृंगार में पीछे तिरंगा लगा हुआ है। सिर पर तिरंगे की महाराज टोपी है जो बहुत ही सुन्दर दिख रहा है इन्हे माला पहना कर के इनका श्रृंगार किया गया है

Related Articles

Back to top button