वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी ,कहा- अब की बार आया तो कर देंगे वापस…
रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोवैक्सीन (COVAXIN) को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने तीसरे दौर के ट्रायल नहीं होने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 71,000 से ज़्यादा को वैक्सीन उपलब्ध है। तीसरे दौर के परीक्षण के बग़ैर वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकता और इसलिए डोज ख़राब ना हों इसलिए इस पर विचार करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा गया है। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि अब कोवैक्सीन आया तो वापसी कर दिया जाएगा।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें लिखी बातों को उन्होंने साझा करते हुए कहा कि पहले भी जन समुदायों की चिंता मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से साझा कर चुका हूँ। प्रदेश में दो खेप को वैक्सीन आ चुका है, अभी इसके तीसरे दौर का परीक्षण बाक़ी है, ऐसे में कोवैक्सीन अभी छत्तीसगढ़ में ना भेजें।