प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती मनमानी के विरोध में पालक उतरे धरने पर, जानिए पूरी ख़बर।
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित घडी चौक के पास कॉलेक्ट्रेड गेट के सामने पालक बैठे है धरने में, पूर्व में दिए सभी आवेदनों पर कार्यवाही करने एवं जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त निजी स्कूलों को 30% टयूशन फीस लेने के लिए आदेश देने । जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन के विरोध मे प्रदर्शन पालकों का कहना है ये कानून के अंतर्गत आता है तब भी SDM क्यूँ डर रही सरकार से प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती मनमानी के विरोध मे है।
प्रदर्शन 30% प्रतिशत फीस देने को है पालक तैयार बच्चों की शिक्षा होनी चाहिए बेहतर, पालक संघ के अध्यक्ष का कहना था की लोग शिक्षा का कर रहे व्यापार छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन, कहा जा रहा की उनसे बिना पढाये पैसा वसूल रहे है।