एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए क्या है, एनएसयूआई की प्रमुख मांगे।
रायपुर: दिनांक 04/02/21 को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, वे दिल्ली से समय 2:15 में नियमित विमान से छत्तीसगढ़ के पावन धरा पर उनका आगमन होगा।उसके बाद रायपुर के विमानतल से राजीव भवन की ओर रोड शो करते हुए पहुंचेंगे। इस बीच में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के पदाधिकारी जगह जगह उनका स्वागत उद्बोधन किया जाएगा उसके बाद वे राजीव भवन पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा माला अर्पण करते हुए “छात्र किसान अधिकार मार्च” निकालेंगे एवं राजीव भवन से राजभवन तक पैदल जा कर हजारों पदाधिकारियों द्वारा राजभवन का घेराव करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएसयूआई नीरज कुंदन प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं हजारों कार्यकर्ता 5 सूत्री मांग को लेकर राजभवन का घेराव करेंगे।4 फरवरी को रायपुर विमानतल से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया जाएगा लगभग रायपुर के 12 स्थानों पर उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जी रोड शो द्वारा सारे जगह पर पहुंचेंगे उसके पश्चात राजीव भवन से राजभवन तक मार्च निकालकर राजभवन का हजारों छात्रों के साथ घेराव करेंगे।5 फरवरी को सुबह 9:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन एवं प्रदेश के पदाधिकारी के साथ सड़क मार्ग द्वारा कान के रवाना होंगे इस दौरान अभनपुर, कुरूद, धमतरी एवं चारामा में उनका स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात वह कांकेर पहुंचकर विशाल सभा को सम्मिलित करेंगे जहां हजारों कार्यकर्ता एवं प्रदेश के पदाधिकारी इस विशाल सभा में शामिल होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि कल 4 फरवरी को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे रायपुर में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन का घेराव करेंगे इस घेराव का नाम छात्र किसान अधिकार मार्च रखा गया है इस कार्यक्रम के दौरान वे 5 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करेंगे इसके पश्चात 5 फरवरी को वे सड़क मार्ग द्वारा कांकेर की ओर रवाना होकर कांकेर में विशाल सभा करके छात्रों की आवाजों को बुलंद करेंगे और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जो छात्र के साथ अन्याय कर रही है उसके खिलाफ एक विशाल सभा का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी की उपस्थिति में किया जाएगा।