प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई काम, लोग हुए लापरवाह।

रायपुर: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। इससे लोगों में कोरोना का डर खत्म हो गया है। राजधानी के बाजारों, चौक चौराहों पर बिना मास्क के लोग नजर आने लगे हैं। पहले जिला प्रशासन के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, वह भी बंद कर दिया गया अभियान से लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया जा रहा था। मास्क पहनने प्रेरित किया जा रहा थाऔर इसमें लापरवाही बरतने पर जुर्माना वसूलते थे।

मास्क नहीं लगाने वाले लोग कहते हैं कि घर पर मास्क भूल गए, अभी जस्ट मास्क निकाला है. कुछ कहते हैं कि अब तो वैक्सीन आ गई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है काफी लोगों ने मास्क लगाना कम कर दिया इसलिए हमने भी नहीं लगाया इस तरह के बहाने बनाते हुए लोग नजर आते हैं। लोगों की इस लापरवाही को देखते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने कहा है कि अब जल्द ही एक बार फिर से चेकिंग की शुरुआत करनी पड़ेगी, जिससे लोग एक बार फिर जागरुक हो कोरोना वायरस के खतरे को समझे और मास्क लगाए व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें।

Related Articles

Back to top button