बिलासपुर पुलिस की गश्त एवं चेकिंग अभियान जारी,लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी

बिलासपुर–बढ़ते अपराधिक मामले में अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस अब एक्सन मोड में उतर कर थाना क्षेत्र में जगह चिन्हित कर वहां पर चेकिंग अभियान पर जोर देते हुए कड़ाई से पालन कर असमाजिक तत्व और अपराधिक प्रवृति के लोगो पर नजर रख वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में रविवार की रात को तोरवा थाना क्षेत्र में यह अभियान जारी रहा।

उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देश पर थाना तोरवा में पॉइंट लगाकर देर रात तक चेकिंग की गई इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तथा दो पेट्रोलिंग टीम चेकिंग स्थल पर मौजूद रहे इस दौरान रेलवे स्टेशन के आसपास के सभी दुकानों को समय पर बंद कराया गया।

साथ ही क्षेत्र से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों की बारीकी से जांच की गई जिसमें नियम विरुद्ध वहां चलाये जाने पर 18 प्रकरण में चालानी कार्रवाई कर 5400 रुपए शमन शुल्क लिए गए एवं सार्वजनिक जगह पर कार खड़ी कर शराब पिए जाने के प्रकरण में 36 च आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए तथा 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।इसी तरह पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग तथा गश्त किया जाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button