चोरी के मामले में चार नाबालिग सहित छै आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।इस मामले में चकरभाठा पुलिस ने कुल छै आरोपियों की गिरिफ्तारी की जिसमे चार नाबालिग लड़के भी शामिल है।इन आरोपियों से पुलिस ने चोरी का माल जप्त कर हिरासत में ले लिया है।चकरभाठा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12.09.2022 को प्रार्थिया मिल बाई चतुर्वेदी पति भैरव प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी जोगीपुर रहंगी थाना आकार रिपोर्ट की 27.08.2022 को अपने घर का ताला बंद करके पारिवारिक कार्यक्रम मे अपने मायके बोहरडीह गई थी और दिनांक 12.09.22 को अपने घर रहंगी आकर देखी तो उसके छत के अल्बेस्टर सीट को हटाकर घर के अंदर प्रवेश कर अलमारी के लाॅक को तोडकर कोई आज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर, चावल, एलईडी टीवी कांसा की थाली एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही आशीष वर्मा पिता प्रमोद वर्मा उम्र 21 वर्ष, कुन्दन जोगी पिता गणेश जोगी उम्र 19 वर्ष एवमं 4 विधि से संर्घषरत बालक सभी निवासी जोगीपुर रहंगी थाना चकरभाठा से विधिवत पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना बताए तथा कुछ सामान को बेच देना तथा चोरी किए हुए कुछ सामान को छिपा कर रखना बताते हुए बरामद कराए हैं। चोरी के जेवरात में अंगूठी व चांदी का माला प्रस्तुत किए हैं जिनको बिक्री करने का प्रयास किए थे सोने का नहीं होने से बिक्री नहीं होना बताए हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पाण्डेय, आरक्षक संजय विश्वास, सतपूरन जांगड़े, नूरुल कादीर व चंद्रकांत निर्मलकर का योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button