बलात्कार के आरोपी को पंचकुला चंडीगढ़ से पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की तारबहार पुलिस ने शादी के नाम पर युवती से शारीरिक संबंध बनाकर उसका दैहिक शोषण करने वाले बलात्कारी आरोपी को गिरिफ्तार करने में सफलता पाई है।जिसे गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया। तारबाहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया व आरोपी संदीप यादव की पहचान फेस बुक माध्यम से हुई थी जो दोनो के मध्य बातचीत होने के दौरान आरोपी के द्वारा दिनांक 08.11.2019 को प्रार्थिया को मिलने के लिये थाना तारबाहर के होटल शिवनेरी में बुलाया था वही कमरा बुककर प्रार्थिया के साथ आरोपी के द्वारा शादी करूंगा बोलकर विश्वास में लेकर शारीरिक संबंध बनाया व पुनः फरवरी 2021 में उसी होटल में मिलने के लिये बुलाया दुसरी बार भी शादी का झांसा देकर प्रार्थिया के साथ शारीरिक संबंध बनाया जो प्रार्थिया द्वारा शादी करने के लिये बोलने पर आरोपी के द्वारा लगातार इंकार करता रहा एवं आरोपी के द्वारा बार बार प्रार्थिया को फोन कर उसकी निजी तस्वीरों को उसके परिजनों व जान पहचान वालो को वायरल करने की धमकी दे रहा था।
जिससे परेशान होकर प्रार्थिया के द्वारा थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव में बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध कराया गया जो मूल घटना स्थल थाना तारबाहर जिला बिलासपुर का होने से विवेचना हेतु डायरी वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा , नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया महिला संबंधी गंभीर अपराधिक घटना को ध्यान में रखते हुए तत्काल उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर पारूल माथूर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारबाहर देवेश सिंह राठौर के द्वारा उनि मिलन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर दिनांक 23.09.2022 को आरोपी को उसके मोबाईल नंबर के लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर पंचकुला हरियाणा से पकड़ा गया । आरोपी संदीप यादव पिता प्रकाश यादव उम्र 32 वर्ष साकिन हाउस नंबर 24 ग्राम महेशपुर सेक्टर 21 पंचकुला हरियाणा से दिनॉक घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना कबूल किया उक्त आरोपी से दिनॉक घटना समय में उपयोग मोबाईल फोन को जप्त किया गया । आरोपी को ट्रांजिस्ट रिमांड पर पंचकुला हरियाणा से थाना तारबाहर जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) लाया गया आरोपी संदीप यादव को न्यायिक रिमाण्ड पर दिनांक 26.09.2022 को भेजा गया ।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , उप निरीक्षक मिलन सिंह , आरक्षक 890 संदीप शर्मा , 1064 पवन बंजारे , 842 राम सोनवानी एवं सायबर सेल से उनि . प्रभाकर तिवारी व उनि अजय वारे का विशेष योगदान रहा ।